– स्वति और निधि ने इसके बाद देश सेवा के लिए सेना में आने का फैसला किया। इस सफर में उन्हें कई मुश्किलें भी आईं, पर दोनों ने अपने हौसले को डिगने नहीं दिया।
इसे भी देखें:- क्या आपको पता है? जैकी चैन का ये रिकॉर्ड तोड़ चुकी है, राम रहीम की बेटी हनीप्रीत
– 38 साल की स्वाति महाडिक अब सेना में लेफ्टिनेंट बन गई हैं।
– परेड के बाद स्वाति ने कहा, ‘सेना की वर्दी और यूनिट कर्नल महाडिक का पहला प्यार और सपना था। इसीलिए मैंने इसे चुना। अब मैं भी आतंकियों से लड़ना चाहती हूं। मेरे खून की हर बूंद आज से देश के नाम है। पति की शहादत के बाद से मैं सदमे में थी। जब इससे बाहर निकली, तो खुद को और मजबूत महसूस किया। बच्चे अभी छोटे हैं, वो भी सेना में आएं तो मुझे अच्छा लगेगा। मेरे लिए सेना में आना एक भावुक फैसला है। अब जब मैं सेना की ड्रेस पहनती हूं तो उसमें कर्नल महाडिक मुझे नजर आते हैं।’
– स्वाति केंद्रीय विद्यालय में टीचर थीं, लेकिन पति के सपने को पूरा करने के लिए नौकरी छोड़ दी। पर स्वाति ने सेना से नौकरी नहीं मांगी, बल्कि एसएसबी परीक्षा पास की। हालांकि उम्र उनके इरादे में रुकावट बन रही थी, क्योंकि एसएसबी देने की अधिकतम उम्र 27 साल है।
– स्वाति की इच्छा पर तत्कालीन आर्मी चीफ जनरल दलबीर सिंह ने उन्हें उम्र में छूट देने की सिफारिश की थी। जिसे तब के रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने मान लिया।
– उनके12 साल की बेटी और 7 साल का बेटा है। वे बोर्डिंग स्कूल में पढ़ते हैं।