देश में इंटरनेट की बढ़ती कनेक्टिविटी जहां लोगों के जीवन में क्रांतिकारी बदलाव ला रही है, वहीं ज्यादातर लोग झूठी ख़बरों के चक्कर में भी आ जाते हैं।
यूं भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाना और उसे वायरल करा देना अब कुछ सेकेंड का काम रह गया है। दिल्ली का बुराड़ी कांड भी फेक न्यूज का शिकार हुआ है। जहां एक ओर महीने भर बाद भी दिल्ली पुलिस बुराड़ी इलाके में एक परिवार के 11 लोगों के बड़े ही रहस्यमय तरीके से आत्महत्या करने के मामले को नहीं सुलझा सकी है, वहीं परिवार के सभी 11 लोगों का पुनर्जन्म होने की सनसनीखेज बात सामने आई है। बताया जा रहा है कि गुजरात के सूरत शहर में एक पारसी महिला ने एक साथ 11 बच्चों को जन्म दिया है। इन 11 बच्चों को लेकर सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि यह बुराड़ी के 11 लोगों को पुनर्जन्म है। इस बाबत सोशल मीडिया पर एक-दो तस्वीरें वायरल हुई हैं। एक तस्वीर में गर्भवती महिला को दिखाया जा रहा है, जबकि अन्य तस्वीरों में 11 नवजात अस्पताल के डॉक्टरों के साथ हैं।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal