पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू और उनके पिता मोती लाल नेहरू के विवादित वीडियो मामले में अरेस्ट हुईं एक्ट्रेस पायल रोहतगी हाल ही में जमानत पर बाहर आ गई हैं.
रियलिटी टीवी शो बिग बॉस का हिस्सा रह चुकीं पायल ने एक बयान में कहा कि राजस्थान में अभिव्यक्ति की आजादी नहीं है क्योंकि वहां पर कांग्रेस की सरकार है. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि वह सोशल मीडिया पर अपने विचार रखना बंद नहीं करेंगी.
पायल ने बताया कि जेल में उनके साथ रह रही महिला कैदियों ने उनका पूरा सहयोग किया है और इसीलिए वह महिला कैदियों के लिए बैरक में LED लगाने की मांग करेंगी.
मालूम हो कि पायल रोहतगी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था जिसमें उन्होंने जवाहर लाल नेहरू और उनके पिता के लिए आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था. इसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई जिसके बाद उन्हें बूंदी पुलिस ने अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया.
पायल रोहतगी के खिलाफ समाजसेवी और यूथ कांग्रेस नेता चर्मेश शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी. पायल की गिरफ्तारी की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई थी क्योंकि उन्होंने अपनी गिरफ्तारी के बारे में खुद ही ट्वीट करके सभी को बता दिया था.