सोमालिया तट पर एक ‘एमवी लीला नॉरफॉक’ जहाज हाईजैक हो गया है। जहाज बीते दिन हाईजैक हो गया था, जिसके बाद उसपर भारतीय सेना कड़ी निगरानी रख रही है।
सोमालिया के तट के पास अगवा किए गए लाइबेरिया के झंडे वाले जहाज पर चालक दल में 15 भारतीय सदस्य भी शामलि हैं। भारतीय नौसेना के विमान जहाज पर नजर रख रहे हैं और चालक दल के साथ संचार स्थापित किया गया है।
युद्धपोत आईएनएस चेन्नई भेजा गया
जहाज के हाईजैक के बाद भारतीय नौसेना का युद्धपोत आईएनएस चेन्नई स्थिति से निपटने के लिए जहाज की ओर बढ़ रहा है।
नौसेना के विमान गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और आईएनएस चेन्नई सहायता प्रदान करने के लिए निकल गया है। अन्य एजेंसियों की मदद भी ली जा रही है और स्थिति पर बारीकी से नजर रखी जा रही है। भारतीय नौसेना ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय साझेदारों और मित्रवत विदेशी देशों के साथ क्षेत्र में व्यापारिक शिपिंग की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
