सोने की कीमत में बुधवार को अच्छी-खासी उछाल देखने को मिली है। एचडीएफसी सिक्युरिटीज के अनुसार, सोने में बुधवार को 225 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी आई है।
इस तेजी से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब 10 ग्राम सोने की कीमत 38,715 रुपये पर आ गई है। सिक्युरिटीज के अनुसार, शादियों के सीजन की मांग आने और अंतरराष्ट्रीय कीमतों में तेजी आने से सोने की घरेलू कीमतों में भी बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है। गौरतलब है कि सोना मंगलवार को 38,490 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
एचडीएफसी सिक्युरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (कमोडिटी) तपन पटेल ने बताया कि दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में भी बुधवार को 225 रुपये का उछाल देखने को मिला है।
उन्होंने बताया कि शादियों का सीजन होने के कारण सोने की डिमांड आई है, साथ ही अंतरराष्ट्रीय कीमतों में उछाल के कारण सोने के भाव में तेजी दर्ज की गई है