सोने-चांदी में आई बड़ी गिरावट, जाने अपने शहर का रेट

सोना-चांदी खरीदने वालों के लिए अच्छी खबर है। नवरात्रि से पहले सोने-चांदी के रेट में बड़ी गिरावट आई है। दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में इस कारोबारी सप्ताह में सोने-चांदी के रेट टूटे हैं। पिछले एक सप्ताह में 24 कैरेट का सोना (Gold Price Today) 1,522 रुपये प्रति 10 ग्राम सस्ता हुआ है। वहीं, एक किलो चांदी की कीमत में 793 रुपये तक की गिरावट आई है।

सप्ताहभर में सोने-चांदी के दाम गिरे
इंडियन बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन के मुताबिक, बिजनेस वीक (12 से 16 सितंबर 2022) में सोने-चांदी के दाम में बड़ी गिरावट आई है। कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 12 सितंबर 2022 (सोमवार) की शाम को 24 कैरेट का सोना 50,863 रुपये प्रति 10 ग्राम था, जो 16 सितंबर (शुक्रवार) को 49,341 रुपये पर आ गया। इस दौरान 24 कैरेट सोने के दाम में 1,522 रुपये की गिरावट आई  है।

995 यानी 22 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 1360 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं, 916 कैरेट सोने के दाम में सप्ताहभर में 50,659 रुपये प्रति ग्राम से घटकर 49,144 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। यानी 1,515 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट देखी गई है। वहीं, 18 कैरेट का सोना सप्ताहभर में यानी सोमवार के 38,147 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 1,141 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 37,006 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। 14 कैरेट का सोना सोमवार के 29,755 रुपये के मुकाबले शुक्रवार को 891 रुपये प्रति दस ग्राम गिरकर 28,864 रुपये प्रति दस ग्राम का हो गया।

दिल्ली, मुंबई और कोलकाता समेत में गोल्ड-सिल्वर रेट्स
पिछले हफ्ते, फेडरल रिजर्व की बैठक से पहले सोने और चांदी के वायदा में वैश्विक कीमतों में उतार-चढ़ाव देखा गया।  गुडरिटर्न के अनुसार, आज  24 कैरेट में 10 ग्राम सोना 50,130 रुपये में मिल रहा है, जबकि 22 कैरेट का सोना 45,950 रुपये है। आज 1 और 8 ग्राम सोने की कीमत ₹4,595 और ₹36,760 है। इसके अलावा, 24 कैरेट में10 ग्राम सोने की कीमत ₹50,130, 100 ग्राम ₹5,01,300, 1 ग्राम ₹5,013 और 8 ग्राम की कीमत ₹40,104 पर उपलब्ध है। बता दें कि गुडरिटर्न पर सोने की कीमत दैनिक आधार पर अपडेट होती है। यह रेट देश भर के प्रतिष्ठित ज्वैलर्स से मंगवाया गया है।
प्रमुख शहरों में, 10 ग्राम में 24 कैरेट सोना चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में सबसे अधिक ₹50,620 पर है। जबकि दिल्ली, जयपुर, चंडीगढ़ और लखनऊ जैसे शहरों में कीमत ₹50,280 है। बैंगलोर, अहमदाबाद, सूरत, मैंगलोर और मैसूर जैसे शहरों में कीमत ₹50,180 है। नासिक, नागपुर, पटना, पुणे और वडोदरा जैसे शहरों में कीमत ₹50,160 है। इसके अलावा, मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, केरल, विजयवाड़ा, भुवनेश्वर और विशाखापत्तनम जैसे शहरों में – 24 कैरेट में 10 ग्राम सोने की कीमत ₹50,130 है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com