कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, उपाध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की 26वीं पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने राजीव गांधी के स्मारक ‘वीर भूमि’ पर माल्यार्पण किया।
राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “आज पिता को याद कर रहा हूं। वह प्यार, करुणा और उदारता के प्रतीक नेता थे। हम उन्हें याद करते हैं।”
राजीव गांधी की 1991 में तमिनलाडु में एक चुनावी रैली के दौरान हत्या कर दी गई थी जिसमें लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) का हाथ था। राजीव गांधी 31 अक्टूबर 1984 से दो दिसंबर 1989 तक देश के प्रधानमंत्री रहे।