अब तक रिएलिटी शो में दर्शक कई तरह का मसाला देख चुके हैं. इसमें डांस, सिंगिग, कॉमेडी, डेटिंग, स्टंट और बिग बॉस के घर जैसी पॉलिटिक्स हम देख चुके हैं.
अब इस कड़ी में कुछ नया होने जा रहा है. दरअसल, जल्द ही एक नया रियलिटी शो शुरू होने जा रहा है जिसमें कंटेस्टेंट्स से सिर्फ भजन सुने जाएंगे. बेशक इसे सिंगिंग रियलिटी शोज की अगली कड़ी कहा जा सकता है लेकिन बस भजन वाला कॉन्सेप्ट तो नया ही है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के अनुसार, बाबा रामदेव इस शो को जज करते हुए नजर आएंगे. उनको शो में महागुरु की जगह दी जाएगी. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा भी इस शो में जज के तौर पर दिखेंगी. उनके साथ शेखर रविजानी और कनिका कपूर भी होंगे.
टीवी की ये संस्कारी बहुएं जल्द बनने वाली हैं मम्मी…
इस शो का नाम रखा गया है ओम शांति ओम. शाहरुख खान से कनेक्शन के अलावा इसका एक कनेक्शन आमिर खान की दंगल से भी है. फिल्म में आमिर खान के भतीजे के रोल में दिखे अपार शक्ति इस रियलिटी शो के होस्ट होंगे.
बताया जा रहा है कि लाइफ ओके पर जल्द शुरू होने वाले इस शो की ग्रैंड ओपनिंग के लिए रणवीर सिंह को स्पेशल गेस्ट के तौर पर बुलाया जाएगा. अब रणवीर भजन कितना एंजॉय करते हैं, ये देखने वाली बात होगी!
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
