नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनम कपूर ने कहा है कि उनकी इच्छा अभिनेता आदिल हुसैन के साथ काम करने की है। 64वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सोनम के अलावा आदिल हुसैन को भी स्पेशल मेन्शन (विशेष उल्लेख) दिया गया है। सोनम को 2016 में आई ‘नीरजा’ फिल्म में नीरजा भनोट के किरदार के लिए यह विशेष उल्लेख मिला, वहीं आदिल को उनकी दो फिल्मों ‘मुक्ती भवन’ और ‘मज राती केतकी’ में उनके अभिनय के लिए विशेष उल्लेख सम्मान दिया गया।
सोनम कपूर ने अपने ट्वीट में लिखा, आपके साथ काम करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है
आदिल ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा पुरस्कार प्राप्त करती सोनम कपूर की एक फोटो को ट्वीट करते हुए लिखा, “वह प्रसन्नचित और खुश थीं।” आदिल को जबाव देते हुए सोनम ने उत्तर दिया, “मेरे साथ विशेष उल्लेख के सह पुरस्कार प्राप्त करने वाले। एक ही मंच पर आपके साथ आना सम्मान की बात। आपके साथ काम करने का मुझे बेसब्री से इंतजार है।”
अभिनेता अक्षय कुमार को फिल्म रुस्तम फिल्म के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और मलयालम अभिनेत्री सुरभि सी. एम को ‘मिन्नामिनुंगु-द फायरफ्लाइ’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का राष्ट्रीय पुरस्कार दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal