श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर बॉलीवुड डेब्यू को लेकर काफी चर्चा में हैं। जाह्नवी मराठी फिल्म ‘सैराट’ की हिंदी रीमेक से डेब्यू कर रही हैं।
इस फिल्म में उनके अपोजिट शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर नजर आने वाले हैं। हालांकि, इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है लेकिन मीडिया रिपोट्स कि मानें तो जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू की जा सकती है।
https://www.instagram.com/p/Bal57gxFmX7/
फिल्म के लिए जाह्नवी कुछ दिनों से बाइक राइडिंग भी सीख रही हैं। हाल ही में इन्हें बाइक राइडिंग करते हुए मुंबई के अंधेरी में स्पॉट किया गया था। बॉलीवुड लाइफ ने इस वीडियो को शेयर किया है। इस दौरान उनके साथ ट्रेनर, दो सिक्युरिटी गार्ड और पर्सनल असीस्टेंट भी थे।
बता दें कि ‘सैराट’ मराठी ब्लॉकबस्टर फिल्म है जो पिछले साल रिलीज हुई थी। सौ करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली ये पहली मराठी फिल्म थी। इस फिल्म को धर्मा प्रोडक्शन प्रोड्यूस कर रहा है। शशांक खेतान इस फिल्म को डायरेक्ट करेंगे।