सैमसंग Quick Share फीचर पर तेजी से काम कर रहा: अब एपल के iPhone को मिलेगी टक्कर

एपल iPhone का शेयरिंग फीचर AirDrop की तर्ज पर सैमसंग भी जल्द ही अपने आने वाले हैंडसेट में ऐसा ही एक फीचर लाने की तैयारी में है. XDA डेवलपर्स की नई रिपोर्ट में सजेस्ट किया गया है कि स्मार्टफोन मेकर सैमसंग ऐसे ही शेयरिंग फीचर पर काम कर रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का नाम Quick Share हो सकता है.

XDA डेवलपर्स की रिपोर्ट में बताया गया है, ‘हमें अपने एक सोर्स के जरिए इसका APK फाइल मिला है, जिसके पास Galaxy S20+ 5G का ऐक्सेस है. यह ऐप किसी और One UI 1.0/1.5 या One UI 2 डिवाइस में नहीं दिखा है.’ ये फीचर बिल्कुल आईफोन के फीचर एयरड्रॉप की तरह ही काम करेगा.

रिपोर्ट के मुताबिक इस फीचर का APK कई गैलेक्सी डिवाइसेज में इंस्टॉल करने का ऑप्शन मिला लेकिन सभी डिवाइसेज में यह फंक्शनल नहीं है. रिपोर्ट में कहा गया है, ‘यह APK हमारे टेस्ट डिवाइसेज के लिए नहीं था ऐसे में इसका काम न करना हैरान करने की बात नहीं है.’

Quick Share फीचर दो तरीके से काम करेगा. पहला इस फीचर की सेटिंग्स में Contacts only को सलेक्ट करने पर सिर्फ मोबाइल में मौजूद कॉन्टैक्ट्स को ही फाइल शेयर कर सकेंगे, जबकि everyone का ऑप्शन सलेक्ट करने पर सभी सपोर्टेड डिवाइस इसे स्कैन कर पाएंगी.

इस फीचर का यूज़ करने के लिए सैमसंग यूजर्स को कुछ देर के लिए फाइल सैमसंग क्लाउड में सेव करनी होगी इसके बाद इस फाइल को सैमसंग स्मार्ट थिंग्स डिवाइसेज़ पर स्ट्रीम किया जाएगा. इस फीचर की मदद से यूजर्स 2GB तक की फाइल शेयर कर सकेंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com