नई दिल्ली। अगर आप कम दाम में दमदार स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहें हैं तो आपके लिए शानदार मौका है। देश की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स कंपनी Flipkart ने Samsung के गैलेक्सीJ5, On Nxt, On5, Galaxy J5, Galaxy On8 पर सबसे बड़ा एक्सचेंज ऑफर शुरू किया है। इसके तहत आपको 18,000 रुपए के फोन पर 17600 रुपए का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
इन फोन पर इतनी छूट
सैमसंग के Galaxy On5, On7 और On8, J5 और On Nxt पर एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
– गैलेक्सी On Nxt की बाजार में कीमत 18490 रुपए है।
– गैलेक्सी On5 की बाजार में कीमत 7490 रुपए है जबकि एक्सचेंज ऑफर में यह फोन 7000 रुपए में मिल रहा है।
– इसी तरह आप On8 को सिर्फ 15000 रुपए में खरीद सकते है जबकि बाजार में इस फोन की कीमत 15400 रुपए है।
– J5 की बाजार में कीमत 11990 रुपए है जबकि इस फोन पर 11,000 रुपए का डिस्काउंट मिल रहा है।
Galaxy On7 के फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी ऑन7 में 5.5 इंच डिस्प्ले है| इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा के अलावा सेल्फी के लिए फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। बैकअप के लिए इसमें 3000mAh की बैटरी मौजूद है।इसमें 8 जीबी की इंटरनल मैमोरी है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ, GPS,3G, Wi-Fi 802 जैसे फीचर हैं।
Galaxy J5 के फीचर्स
गैलेक्सी J5 में 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले है। एंड्रायड मार्शमैलो पर चलने वाले इस स्मार्टफोन में 2जीबी रैम और 16 जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 13 एमपी रियर कैमरा और 5 एमपी फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई वाइ-फाइ 802.11 एसी/बी/जी/एन, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस, ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर उपलब्ध है। इसकी बैटरी 3100 एमएएच की है।
Galaxy On 8 के फीचर्स
On 8 में 5.5 इंच फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले है| इस फोन में 1.6 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 3 जीबी रैम है। इसमें 16 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मौजूद है, जिसे 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
यह हैं नियम व शर्तें
-एक्सचेंज ऑफर के तहत यह अधिकतम डिस्काउंट है।
-आपकी फोन की स्थिति के अनुसार वास्तविक एक्सचेंज मूल्य तय होगा।
-एक्सचेंज मूल्य के संबंध में अंतिम निर्णय ईकॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट का होगा।