सैफ अली खान की लाडली सारा अली खान जल्द बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं और इन दिनों बॉलीवुड में मीटू मूवमेंट काफी जोर पकड़ रहा है. ऐसे में जब सैफ अली खान से पूछा गया कि अगर कोई उनकी बेटी सारा के साथ बदसलूकी करने की कोशिश करे तो उनका रिएक्शन क्या होगा? इसके जवाब में सैफ ने कहा कि वो उसे पंच करेंगे.
सैफ ने कहा, ‘मैं ये नहीं कह रहा हूं कि मैं महिलाओं का सम्मान इसलिए करता हूं क्योंकि मेरे परिवार में बहुत सारी महिलाएं हैं. बल्कि मैं ये कहना चाहता हूं कि हर एक जिंदगी में पत्नी, बहन, मां और बेटी होती है, ऐसे में किसी भी महिला को इस तरह से ट्रीट कैसे किया जा सकता है. मैंने ज्यादा नहीं सुना लेकिन ये बहुत दुखद है कि लोग मासूम यंग लड़कियों का शोषण करते हैं जो काम की तलाश में आईं होती हैं. ‘
सारा को लेकर सैफ ने कहा, अगर किसी ने मेरी बेटी से कहा कि मुझे आकर मड आयलैंड पर मिलो, तो मैं उसके साथ जाउंगा और मुंह पर पंच करूंगा. अगर सारा ने मुझे बताया कि किसी ने उसे कुछ कहा है तो मैं उससे कोर्ट में बात करूंगा. मैं उसके शख्स को ऐसा सबक सिखाउंगा कि वो कभी दोबारा किसी के साथ ऐसा करने की हिम्मत नहीं करेगा. हर एक लड़की को इस प्रकार की सिक्योरिटी मिलनी चाहिए.
सैफ ने शयर किया MeToo
ऐसा माना जाता है कि स्टार किड्स को इस प्रकार के शोषण का सामना नहीं करता पड़ता लेकिन अब छोटे नवाब सैफ अली खान ने अपने साथ हुए शोषण को लेकर खुलासा किया है.
सैफ ने बताया, ‘मैं आज से 25 साल पहले शोषण को शिकार हुआ था लेकिन वो सेक्शुअल हैरेसमेंट नहीं था. उस वक्त मेरे साथ जो हुआ उसे लेकर मैं आज भी गुस्सा हूं.’ सैफ ने आगे कहा, ‘ज्यादातर लोग दूसे व्यक्ति का दर्द नहीं समझते. मैं अपने साथ हुए उस अनुभव के बारे में इस लिए बात नहीं करना चाहता क्योंकि आज ये महत्वपूर्ण नहीं है. आज हमें महिलाओं और उनके दर्द को सुनने की जरूरत है. हालांकि जब कभी मुझे वो वाकया याद आता है मैं आज भी गुस्सा हो जाता हूं.’