बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान इन दिनों अपने स्टेटमेंट्स को लेकर खबरों में हैं। हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि ब्रिटिश शासन से पहले इंडिया का कोई कॉन्सेप्ट नहीं था, जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। यहां तक कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनोट ने भी सैफ अली खान के इस कमेंट पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी। लेकिन, पटौदी नवाब एक बार फिर अपने स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए हैं।

इस बार सैफ अली खान ने इतिहास को लेकर कमेंट नहीं किया है, बल्कि मुंबई को लेकर ऐसी बात कही है, जिसे लोग हजम नहीं कर पा रहे हैं। दरसअल, सैफ अली खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक कार इंटरव्यू के दौरान अंधेरी को मुंबई का हिस्सा नहीं बता रहे हैं। इस इंटरव्यू में एंकर कहते हैं, ‘हम बॉम्बे की ड्राइव पर हैं और इसे बॉम्बे जर्नी कहते हैं।’
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal