NEW DELHI: आज के दौर में सेल्फी लेना फैशन बन गया है। युवाओं से लेकर हर उम्र के लोगों के बीच सेल्फी का क्रेज बढ़ गया है। कभी-कभी सेल्फी लेना काफी खतरनाक हो जाता है। इसलिए आज हम आपको बताते हैं कि सेल्फी लेते समय किन-किन सावधानियों को ध्यान में रखना चाहिए।अभी अभी: मुकेश अंबानी के घर में लगी भीषण आग, पूरे देश में मचा हड़कंप
सेल्फी लेते हुए बरतें सावधानियां….
– बहुत ऊचाईं से या छत के कोने पर खड़े होकर सेल्फी ना लें।– रेल पटरी, हाथ में बंदूक थामे या किसी खतरनाक जानवर के साथ सेल्फी ना लें।
– पानी के बीचों-बीच, नाव में, सीढियों पर, सड़क के बीच में सेल्फी लेने से बचें।
– चलते हुए सड़क पर सेल्फी ना लें।– किसी भी खतरे वाली जगह पर सेल्फी ना लें जहां से गिरने या चोट लगने का डर हो।
– अपनी सेल्फी के चक्कर में दूसरों को खतरे में ना डालें।