भारत-चीन सीमा के नेलांग बॉर्डर पर चल रहा सेना व आइटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) का संयुक्त युद्धाभ्यास एवं एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण सोमवार को समाप्त हो गया। यह अभ्यास 15 सितंबर से चल रहा था। इसी अवधि में दो बार सेना व वायु सेना ने भी चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर संयुक्त अभ्यास किया।   
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन सीमा का नेलांग बॉर्डर पड़ता है। इस बॉर्डर पर आइटीबीपी की नौ चौकियां हैं। भले ही इस क्षेत्र में चीन ने कभी घुसपैठ की कोशिश नहीं की। बावजूद इसके सीमा पर हर मौसम में आइटीबीपी और सेना के जवान मुस्तैद रहते हैं।
बॉर्डर पर सुरक्षा को और अधिक मजबूत करने के लिए 15 सितंबर से लेकर 15 अक्टूबर तक सेना ऑपरेशन अलर्ट के तहत युद्धाभ्यास व एडवांस कोर्स का प्रशिक्षण ले रही थी। इस अभ्यास में आइटीबीपी, माउंटेनियरिंग, इन्फेंट्री और आर्टिलरी के जवान भी शामिल थे। जो अब नेलांग बॉर्डर से लौट आए हैं।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
