आज के समय में यह बात आम होती जा रही है कि सेक्स मानवीय जीवन का बहुत ही महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है. हर रोज सभी को सेक्स से जुड़ी बहुत सी बातें जानने के लिए बेताव है. वहीं यौन संचारित रोग से बचने और गर्भनिरोधक के रूप में कंडोम का बहुत इस्तेमाल किया जाता है. कंडोम की मदद से आप बेफिक्र होकर सेक्स का आनंद उठा पाते हैं. सबसे अच्छी बात यह है कि बाजार में कंडोम सस्ते दामों में उपलब्ध हैं और सरकार की तरफ से तो कंडोम मुफ्त मुहैया करवाए जाते हैं. कंडोम के कई फायदे होते हैं और इसका इस्तेमाल करना भी बहुत आसान है. यही वजह है कि ज्यादातर कपल्स अपने घर में कई सारे कंडोम खरीदकर रखते हैं. लेकिन शायद आप इस तथ्य से वाकिफ नहीं हैं कि कंडोम एक्सपायर भी हो सकते हैं.
खराब या एक्सपायर कंडोम के इस्तेमाल की वजह से आपको कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. अतः इस लेख में हम आपको बताएंगें कि एक्सपायरी कंडोम असरकारी होता है या नहीं और एक्सपायर्ड कंडोम का इस्तेमाल करना कितना सुरक्षित है. साथ ही यह भी जानेंगे कि एक्सपायर कंडोम का पता कैसे लगाया जा सकता है.
कैसे जानें कंडोम एक्सपायर हो चुका है?: ज्यादातर कंडोम के पैकेट पर उसकी एक्सपायरी डेट लिखी होती है. अगर एक्सपायरी डेट के बाद भी आप कंडोम का इस्तेमाल करते हैं तो ध्यान रखें कि संभोग के दौरान वह टूट सकता है और आपकी पार्टनर प्रेग्नेंट हो सकती है. ऐसे में कई यौन संचारित बीमारियां भी हो सकती हैं. कई बार एक्सपायरी डेट से पहले भी कंडोम खराब हो जाता है. यदि आपने उसे सही जगह नहीं रखा है तो इस्तेमाल के दौरान आपको उसमें ड्राइनेस महसूस हो सकती है या वह चिपचिपी लग सकती है. ऐसे कंडोम का इस्तेमाल करना बेकार है. कंडोम को ठंडी और सूखी जगह पर रखना सबसे बेहतर रहता है. इसे पैंट की जेब या पर्स में न रखें.