यह तो आप सभी जानते ही है कि किसी भी रिश्ते में प्यार से ज्यादा वासना भरी होती है जो आगे चलकर दुख का कारण बनती है। लेकिन कई लोग इससे परे होते हैं,

जिनके रिश्ते में सिर्फ और सिर्फ प्यार और सच्चाई होती है। क्या आप जानते हैं कि प्यार में ‘किस’ यानी कि चुम्बन भी जरूरी होता है।ऐसा कई बार सिर्फ शर्म की वजह, सामाजिक डर आदि की वजह से नहीं बल्कि कुछ उसूलों के चलते भी हो सकता है।
शोध में हुआ खुलासा- एक शोध में पता चला है कि अगर आप भी किसी से प्यार करते हैं तो उस रिश्ते को मजबूत करने के लिए ‘किस’ बहुत जरूरी है। अगर आप शर्माते हैं या झिझकते हैं या किसी भी अन्य वजह से आप अपने पार्टनर को छूने से भी डरते हैं तो इन सभी को त्याग कर अपने पार्टनर को प्यार भरी झप्पी के साथ पप्पी भी देना शुरू कर दीजिये।
किस के फायदे- अगर आप अपने साथी को चुम्बन देते हैं तो इससे आप दोनों की भावनाये आपस में जुड़ती हैं क्योकि किसी से प्रेम जबरदस्ती नहीं करवाया जा सकता यह एक भावनात्मक रिश्ता होता है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal