‘सेक्रेड गेम्स 2’ के राज कल्कि ने खोले – क्या कहा खास जानिए

नेशल अवॉर्ड विनर अभिनेत्री कल्कि कोचलिन का कहना है कि वह राजनीतिक रूप से काफी जागरूक हैं, हालांकि बचपन में उनके घर में वैश्विक राजनीति को लेकर ज्यादा बातें नहीं होती थीं. आपको बता दें कि ‘सेक्रेड गेम्स 2’ में कल्कि, बत्या नामक एक लड़की का किरदार अदा रही हैं, जिसमें उसकी पारिवारिक पृष्ठभूमि काफी विवादित बताई जाती है, क्योंकि उसके पिता यहूदी फ्रेंच हैं और मां फिलिस्तीनी है जो कि उसे उसकी जवानी में ही छोड़ देते हैं. 

 

बता दें कि कल्कि एक फ्रांसीसी परिवार से ताल्लुक रखती हैं जो कि भारत में पली-बढ़ी हैं और इसके बावजूद कल्कि के घर में वैश्विक राजनीति को लेकर कोई भी चर्चाएं नहीं होती थीं.कल्कि द्वारा हाल ही में आईएएनएस को बताया गया है कि, “मैं एक ऐसे माहौल में नहीं पली-बढ़ी हूं, जहां राजनीति चर्चा का विषय थी, हालांकि हां, हम सभी टीवी पर न्यूज देखते थे और अखबार पढ़ते थे, जिससे हमें चीजें जानने को मिलती थी और एक बढ़ते बच्चे के रूप में ये सारी चीजें हमें प्रभावित भी करती थी. सामाजिक-राजनीतिक परिवर्तन हमारे घर में चर्चा का नियमित विषय कतई नहीं था.” 

एक्ट्रेस ने कहा कि इस शो में बदलती हुई राजनीतिक परिस्थितियां और विवादित पृष्ठभूमि बात्या को भावनात्मक रूप से काफी प्रभावित करती है और जिससे वह ड्रग्स लेने लगती है, जबकि वे धीरे-धीरे बागी बन जाती है. बाद में वह किसी आध्यात्मिक गुरु की अनुयायी बनती है, जिससे उसे काफी राहत प्रदान होती है.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com