सेंसेक्स 216 अंकों पर हुआ बंद
सेंसेक्स 216 अंकों पर हुआ बंद

सेंसेक्स 216 अंकों पर हुआ बंद

कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शुक्रवार को सुबह बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सेंसेक्स और निफ़्टी दोनों में तेजी नज़र आई, हालाँकि बाजार में अनिश्चितता का माहौल बने रहने से उतार-चढ़ाव लगा रहता है. वैश्विक उतार -चढ़ाव के कारण बाजार का माहौल स्थिर नहीं रह पा रहा है.सेंसेक्स 216 अंकों पर हुआ बंद

बता दें कि गुजरात और हिमाचल चुनाव पर एग्जिट पोल बीजेपी के पक्ष में आने से शुक्रवार को घरेलू स्टॉक मार्केट की तेज शुरुआत हुई.आज शुक्रवार को सुबह 10:05 बजे सेंसेक्स 341 अंकों कीजबरदस्त तेजी के साथ 33588 पर कारोबार कर रहा है , वहीं निफ़्टी भी 107 अंकों की तेजी के साथ 10359 पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 341 अंकों की तेजी के साथ 33588 पर कारोबार कर रहा था, वहीं एनएसई भी 107 अंकों की तेजी के साथ 10359 पर कारोबार कर रहा था .

उल्लेखनीय है कि हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को जब कारोबार बंद हुआ तो सेंसेक्स और निफ़्टी में थोड़ी गिरावट तो रही लेकिन तेज़ी बरक़रार रही. सेंसेक्स 216 अंकों की तेज़ी के साथ 33462 के स्तर पर बंद हुआ .जबकि निफ़्टी 76 अंकों की तेज़ी के साथ 10328 के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेजी देखी गई. बीएसई 216 अंकों की तेजी के साथ 33462 पर बंद हुआ ,वहीं एनएसई भी 76 अंकों की तेजी के साथ 10328 पर बंद हुआ .

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com