ऐसा ही एक और मामला हम आपको बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप भी होश खो बैठेंगे. कई बार लोगों को जाने अंजाने में ऐसी चीज मिल जाती है कि जिसके बारे में वो न तो कुछ जानते हैं और न ही कुछ समझ पाते हैं. इसी बारे में हम आपको कुछ बताने जा रहे हैं.
दरअसल एक गांव में जु काउंट उर्फ बो चुनलो नाम के किसान की किस्मत उस समय चमक गई जब उसने शिकार करके लाए जंगली सूअर को पकाने के लिए काटा तो उसको सूअर की आंत में एक पत्थर जैसी चीज दिखाई दी. लेकिन उस समय उसे ये समझ में नहीं आया कि उसकी कीमत इतनी हो सकती है. उसने उसको संभालकर रख लिया. इस अजीब सी दिखने वाली चीज को जब एक दिन शंघाई लेकर पहुंचा, तब उसे पता चला कि ये दुनिया की सबसे कीमती चीजों में से एक है. ये सुनकर उसके भी होश उड़ गए. इस चीज़ को बेजोर के नाम से जाना जाता है.
ऐसा क्या किया की 100 साल की महिला को हो गई जेल, पूरा मामला जानकर पुरी दुनिया हो गयी पागल
शंघाई में एक एक्स्पर्ट ने जु काउंट को बताया कि इस 4 इंच लंबे और 2.7 इंच चौड़ी चीज की कीमत करीब चार लाख 50 हजार पाउंड यानी करीब 4 करोड़ रुपए है. जु काउंट ने उस पत्थर की कीमत सुनकर उसको निलाम करने का फैसला किया. एक्सपर्ट ने जु काउंट को बताया कि यह बेहद खास पत्थर है, जो सूअर और कई जानवरों की आंत में अपने आप बन जाता है. इस चीज से कई तरह की दवाइयां भी बनती हैं. इससे कई तरह के जहर से बचने के लिए इंजेक्शन भी बनाए जाते हैं. यह दुनिया भर में बेहद कम पाया जाता है. जिसकी वजह से ही इसकी कीमत इतनी ज्यादा है.