शादी का पवित्र बंधन सिर्फ दो इंसानों की ही नहीं बल्कि दो आत्माओं का भी मिलन होती हैं. शादी के बंधन में बंधने के बाद लड़का और लड़की दोनों ही एक दूसरे की हर छोटी बड़ी बातों का विशेष ध्यान रखते हैं. एक लड़की जो अपने परिवार का मोह छोड़कर दूसरे के घर की बहू बनकर और किसी की पत्नी नई जिंदगी की शुरुआत करती है और ऐसे में उसे शादी की पहली रात ही पति की प्रताड़ना झेलनी पड़ जाए तो इससे बुरा शायद उसके जीवन में कोई और दिन ना हो. कुछ ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है जहाँ एक नई दुल्हन ने सुहागरात पर अपने पति को एक गलत चीज़ खाने से मना किया जिसके बाद पाती ने उसके साथ किया घिनौना काम.
दुल्हन ये दूल्हे को सुहागरात पर ये चीज़ खाने को किया मना…
ये मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ है जहाँ लड़का और लड़की की शादी हुई और दोनों बेहद खुश भी थे लेकिन जब दुल्हा शादी की पहली रात कमरे गया तो हुआ कुछ ऐसा जिसे आप सोच भी नहीं सकते. दरअसल सुहागरात के दिन दूध का गिलास लेकर दुल्हन दूल्हे का स्वागत किया जिसके कुछ देर बाद ही दुल्हे ने अपने मुह में पान मसाला रख लिया.
दुल्हन ने दूल्हे को पान मसाला खाने से मना किया लेकिन दूल्हे ने उसकी बात नहीं मानी और पान मसाला खा लिया. जब दुल्हन ने दूल्हे के पान मसाला खाने का विरोध किया तो दूल्हे से दुल्हन का किया ऐसा हाल जो आपको हैरान कर देगा.
दूल्हे ने दुल्हन के साथ किये ये काम…
दुल्हन सुहागरात के दिन दूल्हे को पान मसाला खाने के नुकसान बताती रही लेकिन दूल्हे ने उसकी एक ना सुनी और वो पान मसाला खाता रहा. जब दुल्हन नाराज़ हो गई तो दूल्हे ने उसकी पिटाई कर डाली. इसके बात पत्नी ने अपने पति के साथ सारे रिश्ते खत्म कर दिए और ये खबर पूरे गाँव में आग की तरह फ़ैल गई.
पंचायत ने नहीं दिया दुल्हन का साथ…
नई दुल्हन के साथ हुई इस घटना का मामला पंचायत तक पहुँच गया जहाँ नई दुल्हन ने अपनी आपबीती सुनाई लेकिन भरी पंचायत से उसका साथ देने के बजाए उसे बुरा भला कहा. लड़की ने पंचायत के सामने अपने पति से सारे रिश्ते खत्म किये और वापस अपने मायके लौट गई और अपने पति के खिलाफ प्रताड़ित करने की रिपोर्ट दर्ज करवाई.