सुषमा ने दिया राहुल को जवाब- बीजेपी ने देश को दिए 6 महिला मंत्री

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के बीजेपी को महिला विरोधी बताने वाले बयान पर पलटवार किया है। सुषमा ने राहुल को जवाब देते हुए कहा कि नेताओं को ऐसी बात कहना शोभा नहीं देता।
सुषमा ने दिया राहुल को जवाब- बीजेपी ने देश को दिए 6 महिला मंत्रीसुषमा ने कहा कि कुछ विपक्षी नेता बीजेपी को महिला विरोधी पार्टी बुलाते हैं लेकिन इस पार्टी ने देश को 4 महिला मुख्यमंत्री और 4 राज्यों में महिला गवर्नर दी हैं। इसके अलावा 6 महिलाएं कैबिनेट मंत्री हैं। पहली बार 2 महिलाएं कैबिनेट सुरक्षा समिति की सदस्य हैं। सुषमा ने कहा कि मुझे 2014 में विदेश मंत्री बनाया गया था और अब निर्मला जी रक्षा मंत्री हैं।

बता दें कि अभी हाल ही में राहुल गांधी ने कहा था कि भाजापा महिला विरोधी पार्टी है। राहुल ने कहा था कि कभी संघ की शाखा में महिलाओं को शॉर्ट में देखा है?

सुषमा ने कहा कि देश में महिलाएं सशक्त हो रही हैं। महिला छोटे से छोटा और बड़े से बड़ा रोल अदा कर सकती हैं। सुषमा स्वराज ने शनिवार को गुजरात के अहमदाबाद में महिलाओं के एक कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने महिलाओं के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं का भी उल्‍लेख किया।

सुषमा ने कहा कि गुजरात की हर महिला उद्यमी, वो किसी काम को छोटा नहीं मानती है। गुजरात अकेला एक ऐसा राज्य है जहां हर महिला उद्यमी है। उन्होंने कहा कि गुजरात में 142 योजनाएं महिलाओं के लिए चलाई जा रही हैं। गौरतलब है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुजरात दौरे पर है। आगामी नवंबर माह में गुजरात विधानसभा चुनाव होने हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com