सुशांत सिंह राजपूत के निधन के केस में मुंबई पुलिस ने कई अहम खुलासे किए हैं. सोमवार को मुंबई पुलिस के कमिश्नर परमबीर सिंह ने कहा कि सुशांत ने सुसाइड से पहले गूगल पर कई चीजें सर्च की थी.
इनमें बाइपोलर डिसॉर्डर, स्तिजोफ्रेनिया, पेनलेस डेथ (दर्दरहित मौत) और अपना नाम शामिल है. बता दें कि बाइपोलर डिसॉर्डर और स्तिजोफ्रेनिया गंभीर मानसिक बीमारियां हैं और इन बीमारियों के अक्सर घातक परिणाम सामने आते हैं.
गौरतलब है कि हाल ही में सुशांत के परिवार, जानने वालों की ओर से आरोप लगाया गया था कि रिया चक्रवर्ती के संपर्क में आने के बाद से ही सुशांत की तबीयत खराब रहने लगी थी, उसके खाते से कई करोड़ रुपये गायब भी हुए थे.
सुशांत के परिवार ने बिहार में भी केस दर्ज कराया था, जिसके बाद से ही बिहार पुलिस की टीम मुंबई में लोगों के बयान दर्ज कर रही है.