सुशांत सिंह राजपूत अब हमारे बीच नहीं हैं. उनका यूं अचानक चले जाना सभी को रुला गया. सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.
उनके जाने के बाद से सभी बहुत दुखी हैं और सदमे में हैं. पुलिस उनके सुसाइड करने के पीछे क्या कारण हो सकता है इसकी जांच में लगी है. सुशांत की मौत के बाद उनकी टीम ने एक वेबसाइट भी बनाई है. उनके इंस्टाग्राम अकाउंट को मेमोरलाइज्ड किया गया है.
अब आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखा है. तेजस्वी ने आग्रह किया है कि राजगीर में निर्माणाधीन फ़िल्म सिटी का नामकरण इतने कम समय में फ़िल्म इंडस्ट्री में बिहार का नाम रोशन करने वाले फेमस एक्टर स्वर्गीय सुशांत सिंह राजपूत के नाम पर किया जाए. मालूम हो कि सुशांत पटना (बिहार) के रहने वाले थे.
हाल ही में उनके परिवार ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. इस स्टेटमेंट के जरिए उन्होंने सुशांत को आखिरी अलविदा कहते हुए कुछ बड़े ऐलान किए हैं. स्टेटमेंट में लिखा है, “अलविदा सुशांत. दुनिया के लिए जो सुशांत सिंह राजपूत था वो हमारे लिए हमारा प्यारा गुलशन था. वो आजाद ख्याल का, बातूनी और बहुत समझदार लड़का था. वो हर चीज में दिलचस्पी रखता था.”
उनकी यादों को ताजा रखने के लिए एक फाउंडेशन बनाई जा रही है. परिवार सुशांत सिंह राजपूत फाउंडेशन (SSRF) का निर्माण कर रहा है. इससे सुशांत की पसंद के एरिया यानी साइंस, सिनेमा और स्पोर्ट्स में आने वाले यंग टैलेंट को सपोर्ट किया जाएगा. साथ ही पटना के राजीव नगर स्थित उनके घर को मेमोरियल में तब्दील किया जाएगा. हम यहां उनकी पर्सनल चीजें रखेंगे.”
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत ने 14 जून को मुंबई स्थित फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार किया गया. पुलिस के मुताबिक,वे डिप्रेशन से जूझ रहे थे.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
