बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम ने रविवार को एक रिसॉर्ट का दौरा किया, जहां दिवंगत एक्टर ने दो महीने बिताए।
रविवार सुबह सीबीआइ की एक टीम वाटरस्टोन रिसॉर्ट पहुंची और यहां दो घंटे से अधिक समय बिताए। समाचार एजेंसी के अनुसार उन्होंने यह जानने का प्रयास किया किया कि रिसॉर्ट में रहते वक्त सुशांत का व्यवहार कैसा था।
इससे पहले सुशांत के फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी और कुक नीरज पूछताछ के लिए सांताक्रुज स्थित डीआरडीओ गेस्ट हाउस पहुंचे, जहां सुशांत की मौत के मामले की जांच कर रही सीबीआइ टीम रह रही है। दोनों से पूछताछ जारी है।
बता दें कि मामले में सीबीआइ जांच का आज तीसरा दिन है। समाचार एजेंसी आइएएनएस के अनुसार गुरुवार से सीबीआइ ने अब तक पिठानी और नीरज से तीन-तीन बार पूछताछ कर चुकी है। जांच एजेंसी जल्द ही रिया चक्रवर्ती और परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ कर सकती है।
एजेंसी के एक सूत्र ने यह भी कहा कि सीबीआइ सुशांत, रिया और अन्य के कॉल डिटेल रिकॉर्ड मांगेगी। इससे पहले सीबीआइ की एक टीम ने 14 जून को मृत पाए जाने से पहले सीन रीक्रिएट के लिए शनिवार को उपनगर बांद्रा में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट का दौरा किया।
सीबीआइ टीम के साथ सुशांत का रसोइया नीरज और फ्लैट-मेट सिद्धार्थ पिठानी और एक अन्य स्टाफ दीपेश सावंत भी थे। नीरज और पिठानी ने अभिनेता को कथित रूप से उनके कमरे में लटकता पाया था। जानकारी के अनुसार टीम यहां छह घंटे तक रही।