सिमी ग्रेवाल ने एक ट्वीट कर सुशांत की एक्स मैनेजर दिशा सालियन की मौत में जांच की मांग कर दी है. वो ट्वीट कर लिखती हैं- दिशा सालियन की मौत की जांच जरूर होनी चाहिए.
इस पहलू को अनदेखा क्यों किया गया? उस जांच से उस साजिश से पर्दा उठ जाएगा जो सुशांत मर्डर से जुड़ी हुई है. सीबीआई को मामले की जांच करनी चाहिए. हमें सच्चाई जाननी है. अब नहीं रुक सकते.
मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत से कुछ दिन पहले ही उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने बिल्डिंग से कूद आत्महत्या कर ली थी.
उस समय आत्महत्या का कारण तो सामने नहीं आया था, लेकिन अब जब सुशांत भी हमारे बीच नहीं है, तब उस मामले को सुशांत केस से जोड़कर देखना शुरू कर दिया गया है.
सिमी ग्रेवाल भी अपने ट्वीट में इसी तरफ इशारा कर रही हैं. ऐसे में अब बिहार पुलिस ने दिशा केस को भी जांच के दायरे में लाने का फैसला लिया है. लेकिन उस जांच के शुरु होने से पहले ही बड़ा झटका लग गया है.
मुंबई पुलिस के जांच अधिकारी ने बिहार पुलिस को बताया है कि दिशा के विवरण वाले फोल्डर को अनजाने में डिलीट कर दिया गया है. लेकिन अब मालवणी पुलिस दावा कर रही है कि उनके पास दिशा सालियान से जुड़े सभी दस्तावेज मौजूद हैं. कोई फोल्डर डिलीट नहीं हुआ है