हमीरपुर। अभिनेता सलमान खान की फिल्म ‘सुल्तान’ को देखने के लिए पति-पत्नी ने पूरा सिनेमा हॉल बुक करा लिया। पूरे सिनेमा हॉल में सिर्फ पति-पत्नी ने ही फिल्म ‘सुल्तान’ देखी। हमीरपुर के शंकर ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वे ईद के मौके पर उन्हें सलमान खान की सुल्तान दिखाएंगे। इसके लिए शंकर ने 15 हजार रुपए खर्च किये और हमीरपुर के गुरुकुल मॉल थियेटर में एक शो की सारी टिकटें बुक कर ली थीं।
हमीरपुर शहर के वार्ड तीन के शंकर मुसाफिर छुट्टी लेकर पत्नी गीतांजलि के साथ फिल्म देखने के लिए पहले ही वादा कर चुके थे। शंकर मुसाफिर के मुताबिक मैंने पत्नी से वादा किया था कि मैं आपको ईद के अवसर पर ‘सुल्तान’ फिल्म हमीरपुर के थियेटर में दिखाऊंगा।
उन्होंने बताया कि 15 हजार रुपये देकर एक शो की सभी टिकटें खरीदकर थियेटर में दोनों ने ‘सुल्तान’ फिल्म देखने का आनंद उठाया। गुरुकुल मॉल के एमडी अमित ठाकुर ने बताया कि शंकर मुसाफिर ने ईद पर ‘सुल्तान’ फिल्म के एक शो की सभी टिकटें खरीदने का आग्रह किया था। हमने भी एक शो की सभी टिकटें उन्हें दे दी। मगर फिल्म देखने वह पत्नी के साथ अकेले ही आए। जिसको देखकर हम भी हैरान रह गए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal