सुरजीत पातर पंचतत्व में लीन: सीएम भगवंत मान ने अर्थी को दिया कंधा

पंजाब के प्रसिद्ध कवि और साहित्यकार सुरजीत पातर का का शनिवार को लुधियाना स्थित घर में निधन हो गया था। जीएनडीयू से स्नातक करने के बाद वे पंजाब के नामवर कवि व साहित्यकार बने। 

पंजाबी कवि और प्रसिद्ध लेखक पद्मश्री सुरजीत सिंह पातर का अंतिम संस्कार सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ मॉडल टाउन श्मशान घाट में कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि दी और परिवार को ढांढस बंधाया। उन्होंने अर्थी को कंधा भी दिया। इस दौरान पातर को श्रद्धांजलि देते समय मान भावुक हो गए। राज्यसभा सांसद संत बलबीर सिंह सीचेवाल भी इस दौरान मौजूद रहे।

इस दौरान सीएम मान ने पातर अवार्ड शुरू करने का एलान किया। हर साल यह अवार्ड उभरते कवियों और साहित्यकारों को दिया जाएगा। 

पातर के अंतिम संस्कार के दौरान कवि गुरभजन सिंह गिल समेत फिल्म इंडस्ट्री से अदाकार गुरप्रीत घुग्गी और गायक पम्मी बाई समेत कई बड़ी हस्तियां मौजूद रहीं। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com