टीवी के मशहूर अभिनेता सुयश राय इन दिनों अपनी पत्नी किश्वर मर्चेंट के साथ शादी की पहली सालगिरह मना रहे है. जिसके चलते हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में सुयश राय ने कहा कि, “जब प्यार से मेरा विश्वास उठ गया. तब मुझे उनसे प्यार हुआ, उन्होंने बुरे वक्त से उबरने में मेरी मदद की. मैं उनका आभारी हूं कि उन्होंने मेरा तब विश्वास किया, जब किसी को मुझ पर विश्वास नहीं था. मेरे जीवन के पिछले सात वर्षो में जब भी मुझे किसी की जरूरत थी. तो वह हमेशा मेरे साथ रहीं.
बात करे किश्वर मर्चेट की तो वह एक अभिनेत्री व मॉडल हैं. किश्वर मर्चेंट ने “एक हसीना थी”, “इतना न करो मुझसे प्यार” में काम किया हैं. जबकि सुयश राय टीवी का जाना माना चेहरा है. बीते दिनों एक इंटरव्यू में सुयश राय ने कहा था कि, “मैंने एक फिल्म में एस्कॉर्ट का रोल प्ले किया था, जो आज तक रिलीज नहीं हो पाई. उसकी एक क्लिप लीक हो गई, मेरे ऊपर तमगा लग गया एस्कॉर्ट का. जबकि मुझसे इसका दूर-दूर तक वास्ता नहीं है. खुद मेरी मां ने वह क्लिप देखकर मुझसे पूछा कि तू आजकल क्या कर रहा है.
आगे उन्होंने कहा कि, ‘मैंने उन्हें समझाया, लोग मुझसे यह क्वेश्चन करते हैं और मैं उन्हें जवाब देते-देते थक जाता हूं. बता दे कि, सुयश एक अच्छे एक्टर और सिंगर हैं. उन्होंने अपने लाइफ की शुरुआत स्पिट्सविला से की और आज तक कई सीरियल कर चुके हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal