सुष्मिता देव ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर चुनाव आयोग को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह के खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन की कार्रवाई करने का निर्देश देने की गुहार लगाई। इसके बाद सवोच्च न्यायालय ने इस मामले का संज्ञान लेते हुए चुनाव आयोग को नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 2 मई को होगी।