देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार की शपथ से शुरू राजनीतिक तूफान के बीच शरद पवार की बेटी और कद्दावर नेता सुप्रिया सुले ने एक बार फिर अपना व्हाट्सएप स्टेटस बदल दिया है. नए स्टेटस में उन्होंने लिखा है, लोगों की सेवा के लिए नई टीम बनाएंगे. बता दें कि चाचा-भतीजे की ये लड़ाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. आज सुबह साढ़े ग्यारह बजे सुप्रीम कोर्ट में विपक्ष की याचिका पर सुनवाई होनी है. विपक्षी जल्द से जल्द महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट चाहते हैं.

सुप्रिया सुले ने कल व्हाट्सएप स्टेटस में लिखा था, ‘’पार्टी और परिवार टूट गए हैं. जिंदगी में किसपर विश्वास करें. आप अपनी जिंदगी में किस पर भरोसा करते हैं. मैंने अपनी जिंदगी में पहले कभी इतना ठगा महसूस नहीं किया. उनका बचाव किया, (अजित पवार) उन्हें प्यार दिया. देखिए मुझे बदले में क्या मिला है.” इस बीच सुप्रिया सुले का शिवसेना सांसद अरविंद सावंत के साथ एक फोटो भी वायरल हो रहा है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal