बॉलीवुड एक्ट्रेस हैं जो अपने हॉट फिगर से सभी को दीवाना बना रहीं हैं. ऐसे में अथिया शेट्टी इन दिनों काफी सुर्खियों में बनी हुईं हैं और उसकी वजह उनकी यह तस्वीरें हैं जो इस समय चर्चाओं में बनी हुईं हैं. सुनील सेट्टी की बेटी अथिया अक्सर अपनी खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती है और इस बार उन्होंने आग लगा दी है.

उनकी ये तस्वीरें इंटरनेट पर काफी तेज़ी से वायरल भी हो जाती है और उन्होंने इस फोटो को शेयर कर लिखा है- Here’s the Paco Rabanne Pure XS for Her. I finally tried it, and loved it! A provocative floral oriental fragrance. Ex-hilarating, ex-plosive, ex-static. Excess in its purest state. @pacorabanneparfums #PureXS#PacoRabanne #PacoRabanneParfums #ExcessiveMe
अथिया ने एक बार फिर से अपने इंस्टाग्राम पर आज अपनी एक बहुत ही बोल्ड तस्वीर पोस्ट की है जो सेक्सी लग रही है. इस तस्वीर में वो ह्वाइट ड्रेस में बहुत ही ग्लैमरस नज़र आ रही हैं और अथिया के फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है. अथिया को लोग एक के बाद एक अच्छे कमेंट्स दे रहे हैं और इसी वजह से आज इंटरनेट पर अथिया की खूब चर्चा हो रही है. सुनील शेट्टी की बेटी अथिया को सलमान खान ने 2015 में फिल्म ‘हीरो’ से लॉन्च किया था और इस फिल्म में अथिया के साथ सूरज पंचोली थे लेकिन यह फिल्म कुछ खास नहीं चल पाई थी। वहीं इस फिल्म के बाद ये एक्ट्रेस ‘मुबारकां’ में अर्जुन कपूर और अनिल कपूर जैसे सितारों के साथ नज़र आईं थीं जहाँ उन्हें खूब पसंद किया गया.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal