सुजुकी हायाबूसा और यामाहा R1 , के मालिक हैं जॉन अब्राहम
सुजुकी हायाबूसा और यामाहा R1 , के मालिक हैं जॉन अब्राहम

सुजुकी हायाबूसा और यामाहा R1 , के मालिक हैं जॉन अब्राहम

धूम सीरीज की पहली फिल्म में काम करने वाले बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को सुपरबाइक्स का शौकीन माना जाता है। वह फिल्मों में तो एक से बढ़कर एक बाइक्स चलाते ही हैं, इसके अलावा निजी जिदंगी में भी उन्हें सुपरबाइक्स चलाना पसंद है। आज हम आपको उनके बाइक्स कलेक्शन के बारे में ही बताएंगे।

 

Yamaha R1:
जॉन अब्राहम लंबे समय से यामाहा के ब्रांड एंबेसडर हैं। जापान की कंपनी ने जॉन को काले रंग की Yamaha R1 गिफ्ट की हुई है। इसकी कीमत करीब 20-22 लाख रुपए है।

 

Yamaha VMAX:
जॉन के पास यामाहा की ही VMAX क्रूजर बाइक भी है। इसमें लिक्विड कूल्ड V4 इंजन लगा है, जो 114 बीएचपी की पावर और 113 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। इसकी कीमत करीब 25 लाख रुपए है।

Suzuki Hayabusa:
यह बाइक धूम फिल्म में दिखने के बाद काफी चर्चा में आई थी। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है। बाइक की टॉप स्पीड 300 किमी प्रति घंटा की है।

 

Ducati Diavel: 
यह जॉन की पसंदीदा बाइक्स में से एक है। इसकी कीमत करीब 19.19 लाख रुपए है। 1198 cc इंजन से लैस इस बाइक की टॉप स्पीड 270 kmph है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com