श्री दरबार साहिब के बाहर सेवा करते हुए पंजाब के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुखबीर सिंह बादल पर हमला करने वाले नारायण सिंह चौड़ा को लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने बड़ा बयान दिया है। रवनीत बिट्टू ने जोरदार शब्दों में कहा कि शिरोमणि अकाली दल को नारायण सिंह चौड़ा का सम्मान करना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने जत्थेदार साहिबों से अपील की कि वे अकाल तख्त साहिब के बगल में बने म्यूजियम में नारायण सिंह चौड़ा की तस्वीर लगाकर उन्हें सम्मानित करें।
यही नहीं रवनीत बिट्टू ने कहा कि जब सुखबीर सिंह बादल ने खुद बेअदबी की बात स्वीकार की तो नारायण सिंह चौड़ा ने भावुक होकर उन पर गोली चला दी, जो उनसे चूक गई और दीवार में जा लगी। बिट्टू ने कहा कि नारायण सिंह चौड़ा ‘राष्ट्र के रत्न’ हैं और उनके जैसे की तस्वीरें अकाल तख्त साहिब से जुड़े म्यूजियम में लगाई।
रवनीत बिट्टू ने तंज कसते हुए कहा कि, जिस तरह बिक्रम सिंह मजीठिया ने बेअंत सिंह के हत्यारे को गले लगा चुके हैं, उसी तरह अब नारायण सिंह चौड़ा को भी गले लगाना चाहिए। नारायण सिंह चौधरी ने गुरु की भावना से सुखबीर पर गोली चलाई है, इसलिए उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं किया जाना चाहिए और यदि दर्ज भी है तो एसजीपीसी को मामले का सारा खर्च अदा कर चौधरी को बरी करवाना चाहिए।
इसी बीच बिट्टू ने तंज कसते हुए कहा कि जिस तरह अकाली नेता राजोआना की बहन को जेल में लेकर जाते हैं, उसी तरह उन्हें नारायण सिंह चौड़ा के जेल में फल और अन्य सामान लेकर आने पर उनकी सेहत का ख्याल रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि बुजुर्ग नारायण सिंह चौड़ा को जेल में पीटने के बाद पूछताछ की जा रही है।
इस हमले में कोई आतंकवाद या खालिस्तान एंगल नहीं है, सिर्फ बेअदबी के चलते गोली चलाई गई है। बिट्टू ने कहा कि एसजीपीसी और शिरोमणि अकाली दल को बंदी सिखों के बारे में जो भावना है, वही अब चौड़ा के बारे में रखनी चाहिए। अंत में बिट्टू ने कहा कि वह फायरिंग की निंदा करते हैं। उन्होंने कहा कि गोली चलाने या कानून हाथ में लेने का अधिकार किसी को नहीं है। श्री दरबार साहिब के बाहर फायरिंग बहुत गलत है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है।