शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल आज से तख्त श्री केसगढ़ साहिब में सेवा निभा रहे हैं। सुखबीर को श्री अकाल तख्त साहिब की तरफ से धार्मिक सजा सुनाई गई है।
बुधवार को श्री हरमंदिर साहिब में सेवा के दाैरान सुखबीर पर आतंकी हमले का प्रयास हुआ था। जिसे देखते हुए श्री आनंदपुर साहिब में सुरक्षा काफी कड़ी कर दी गई है। यहां लगभग 400 पुलिस कर्मी ओर एसजीपीसी की टास्क फोर्स तैनात है। सुखबीर ने सुबह नाै बजे से सेवा शुरू की।
दो दिन श्री हरमंदिर साहिब में की थी सेवा
सुखबीर बादल ने इससे पहले दो दिन श्री हरमंदिर साहिब में सेवा की थी। सेवा के दूसरे दिन उन पर गोली चलाई गई लेकिन पुलिस ने तत्परता से आरोपी नारायण सिंह चाैड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। नारायण चाैड़ा बब्बर खालसा इंटरनेशनल का आतंकवादी रहा है। वह 1984 में पाकिस्तान गया था और आतंकवाद के शुरुआती चरण के दौरान पंजाब में हथियारों और विस्फोटकों की बड़ी खेप की तस्करी में मददगार रहा है। पाकिस्तान में रहते हुए उसने कथित तौर पर गुरिल्ला युद्ध और देशद्रोही साहित्य पर एक किताब भी लिखी है। वह बुड़ैल जेलब्रेक मामले में भी आरोपी है। नारायण इससे पहले पंजाब की जेल में सजा काट चुका है।
सुखबीर बादल पर हमले के बाद सीएम भगवंत मान ने कहा कि पंजाब पुलिस की मुस्तैदी का नतीजा है कि पंजाब और पंजाबियों को बदनाम करने की साज़िश नाकाम हो गई है। पुलिस ने अपनी मुस्तैदी से मौके पर ही हमलावर को गिरफ्तार करके बड़ी कामयाबी हासिल की। मैं पुलिस की मुस्तैदी की सराहना करता हूं। सुखबीर बादल पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं। मैंने पुलिस को सख्त निर्देश जारी किए हैं कि इस घटना की जल्द जांच करके रिपोर्ट सौंपी जाए।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal