सुखपाल खैहरा ने कहा- लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठजोड़ करेगी 'आप'
सुखपाल खैहरा ने कहा- लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठजोड़ करेगी 'आप'

सुखपाल खैहरा ने कहा- लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठजोड़ करेगी ‘आप’

जेएनएन, तरनतारन। नेता प्रतिपक्ष सुखपाल खैहरा ने प्रदेश की कैप्टन अमरिंदर सिंह सरकार को हर मोर्चे पर विफल करार दिया। कहा कि सरकार की कारगुजारी बहुत घटिया रही है। आने वाले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को शिअद के साथ फ्रेंडली मैच नहीं खेलने दिया जाएगा। लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी समान विचारधारा वाले दलों से गठजोड़ करेगी।सुखपाल खैहरा ने कहा- लोकसभा चुनाव में समान विचारधारा वाले दलों से गठजोड़ करेगी 'आप'

यहां पत्रकारों से बातचीत में खैहरा ने कहा कि लोकसभा की सभी सीटों पर कांग्रेस और शिअद को सबक सिखाना जरूरी है। इसके लिए आम आदमी पार्टी जमीनी स्तर मजबूती का रास्ता अपनाएगी। खैहरा ने कहा कि इतिहास गवाह है कि पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह सबसे कमजोर सीएम साबित हुए हैं। दस माह में कैप्टन दस बार भी पंजाब नहीं आए और न ही चंडीगढ़े में उन्होंने पब्लिक के साथ 10 बैठकें हैं।

उन्होंने कहा कि प्रदेश में लोकतंत्र का जनाजा निकल रहा है। कैप्टन व्यापारियों को पूंजी निवेश लिए न्यौता तो देते है, लेकिन प्रदेश के आतंकित माहौल के कारण कोई भी व्यापारी पंजाब का रुख करने को तैयार नहीं है। पंजाब के 50 लाख युवक रोजी रोटी कमाने के लिए विदेशों की धरती पर जा चुके हैं।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com