सुकमा : छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने CRPF के जवानों को अपना निशाना बनाया. सोमवार को सुकमा में हुए हमले में 25 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 6 जवान घायल हो गए थे. जवानों की जान के नुकसान और उनके घायल होने से अब लोग गुस्से में है. इस हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी, गृहमंत्री राजनाथ सिंह समेत देश की सभी बड़ी हस्तियों ने दुख जताया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विट कर लिखा है कि छत्तीसगढ़ में हुआ हमला दुखद और कायराना हरकत है. हम हालात पर नजर रख रहे हैं.
CRPF जवानों की बहादुरी पर हमें फख्र है. उनका बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा. शहीद जवानों के परिवारों के लिए मैं संवेदना जाहिर करता हूॅं. प्रधानमंत्री के अलावा इस हमले को लेकर कई लोगों ने दुःख और गुस्सा जाहिर किया है. क्रिकेटर गौतम गंभीर ने ट्विटर पर गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा कि, ‘छत्तीसगढ़, कश्मीर, पूर्वोत्तर, क्या हमें और चेतावनी की जरूरत है या फिर हम बहरे हैं. देशवासियों की जान इतनी सस्ती नहीं है.’
अभी अभी: राहुल गाँधी के घर में हुई मौत, शोक में डूबा पूरा देश मचा हाहाकार
फिल्मकार अशोक पंडित ने कहा कि, ‘यह सुरक्षा व्यवस्था में जबरदस्त चूक का उदाहरण है. करीब 300 नक्सली हमला करते है और हमें पता ही नहीं चलता. इसके अलावा क्रिकेटर शिखर धवन ने भी शहीद जवानों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं. अभिनेता रितेश देशमुख ने कहा, ‘शहीद हुए जवानों के साथ गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं.’