सी-डेक मुबंई ने प्रोजेक्ट इंजीनियर तथा प्रोजेक्ट प्रबंधक के पदो पर अनुभवी कैंडिडेट्स से आवेदन आमंत्रित किए गए है। अगर आपके पास कम्प्युटर में इंजीनियरिंग डिग्री हैं तथा एक्सपीरियंस हैं तो इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैँ तथा प्राप्त कर सकते हैं सरकारी नौकरी, आज ही इन पदो के लिए अप्लाई कर सकते हैं, अनुभवी कैंडिडेट्स को चयन प्रक्रियां वरियता दी जाएगी।
पदों का विवरण:पद का नाम- परियोजना इंजीनियर और परियोजना प्रबंधकपदों की संख्या – कुल 20 पद
महत्वपूर्ण तिथि:आवेदन करने की अंतिम दिनांक: 8 दिसम्बर 2020
आयु सीमा:परियोजना इंजीनियर- 37 वर्षपरियोजना प्रबंधक- 50 वर्ष
शैक्षणिक योग्यता:परियोजना इंजीनियर- बी.टेक, एम.सी.एपरियोजना प्रबंधक- बी.टेक, एम.सी.ए
वेतनमान:परियोजन इंजीनियर- 34100 – 41261/-परियोजना प्रबंधक- 64000/-
आवेदन शुल्क: कोई आवेदन शुल्क नही है।
चयन प्रक्रिया: केंडिडेट का साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
ऐसे करें आवेदन:योग्य और इच्छुक केंडिडेट आवेदन पत्र के तय प्रारूप पर अप्लाई करते हैं, साथ ही शिक्षा तथा अन्य योग्यता, जन्मतिथि की तिथि और अन्य जरुरी जानकारी तथा दस्तावेजों के साथ स्वयं प्रतिबंधात्मक प्रतियां और नियत दिनांक से पहले भेजते हैं।