बीते कुछ दिनों से ऐसी ख़बरें सामने आ रही थीं कि टेलीविज़न के बेहद सफल कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा को एक्ट्रेस नेहा मेहता ने अलविदा बोल दिया है. लेकिन इसकी पुष्टि ना तो एक्ट्रेस नेहा की तरफ से हो सकी थी और ना ही प्रोडक्शन की तरफ से इस संबंध में कुछ बोला गया था. अब ख़ुद एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम अकाउंट के माध्यम तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने की पुष्टि कर दी है. एक्ट्रेस ने एक थैंक यू नोट लिखकर सीरियल को अलविदा बोला और बताया, सबसे ज्यादा क्या मिस करने वाली हैं.

कॉमेडी शो में एक्ट्रेस नेहा, अंजलि मेहता नाम की भूमिका निभाती हैं, जो सीरियल के सूत्रधार और पात्र तारक मेहता की वाइफ का है. नेहा ने अपनी इंस्टा स्टोरी में लिखे विदाई नोट में बोला- मैंने 12 वर्ष इस शानदार सीरियल में कार्य किया है और इस बेस्ट करियर के लिए मैं हमेशा आभारी रहूंगी. इस सफर में असित कुमार मोदी जी, साथी एक्टर्स, तारक मेहता की पूरी टीम की मैं उनकी कठोर मेहनत के लिए प्रशंसा करती हूं. मुझे इतना आनंद पहले कभी नहीं मिला. इस सीरियल का भाग बनकर मैं बेहद ख़ुश हूं, लेकिन अब शो की निरंतरता और साथियों की भलमनसाहत को याद करूंगी. थैंक्स फिर से और फ्यूचर के लिए शुभकामनाएं. सीरियल चलता रहना चाहिए.
जानकरी के लिए बता दें कि सीरियल में अंजलि के स्थान पर टेलीविज़न एक्ट्रेस सुनयना फौजदार के आने की खबर है. शो एक सिटकॉम यानि परिस्थितिजन्य हास्यप्रधान धारावाहिक है. साल 2008 से सब टेलीविज़न पर प्रसारित होना प्रारंभ हुआ था.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal