केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने नीट एग्जाम के लिए आवेदन करने वालों को बड़ी राहत देते हुए सेंटर चुनने की तारीख बढ़ा दी है। देशभर में सात मई को एग्जाम आयोजित किया जाना है। इसके लिए आवेदक 31 मार्च तक शहर चुन सकते हैं।
‘DU’ में संघ प्रमुख भागवत देंगे प्रोफेसर्स को लेक्चर
उल्लेखनीय है कि इस बार नीट के लिए रिकॉर्ड 11,35,104 आवेदन आए हैं। आवेदनों की संख्या में बढ़ोतरी को देखते हुए बोर्ड ने परीक्षा के लिए शहरों की संख्या में इजाफा किया है। परीक्षा के लिए देशभर में 2200 से अधिक संस्थानों में सेंटर बनाए जा रहे हैं। आवेदन प्रक्रिया एक मार्च को समाप्त हो चुकी है।