सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने सोमवार को दोपहर बाद 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। इस बार दून रीजन में 83.22 फीसद छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई ने बताया कि वह 15 जुलाई से पहले परीक्षा परिणाम जारी कर देगा। आप सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in पर परीक्षा परिणाम देखे जा सकते हैं।
दून रीजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत गिरा
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) रिजल्ट में पास प्रतिशत के लिहाज से देहरादून रीजन फिसड्डी रहा। इस बार सीबीएसई के 16 रीजन में देहरादून का 14वां स्थान है। दून रीजन का रिजल्ट 5.82 प्रतिशत नीचे गिरा है। दून रीजन में 83.22 फीसद छात्र पास हुए, जबकि वर्ष 2019 में दून रीजन का रिजल्ट 89.04 फीसद रहा था। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा यूपी के 8 जिले भी शामिल हैं।
आपको बता दें कि देहरादून रीजन में सीबीएसई और सीआइएससीई में 10वीं और 12वीं के करीब तीन लाख छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। कोरोना के चलते परीक्षाएं स्थगित होने के बाद दोनों बोर्ड ने केवल मुख्य परीक्षाएं कराने का फैसला लिया था, जिसके तहत देहरादून रीजन में सीबीएसई बोर्ड के केवल 12वीं और सीआइएससीई के 10वीं और 12वीं दोनों की परीक्षा होनी थी। रीजन के 744 स्कूलों में प्रस्तावित इन परीक्षाओं में करीब डेढ़ लाख परीक्षार्थी शामिल होते।
दून रीजन से 1.42 लाख छात्र थे पंजीकृत
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए थे। इनमें 10वीं के 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं।