एंटरटेनमेंट जगत के मशहूर टेलीविज़न कपल देबीना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने अपनी 10वीं सालगिरह काफी जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेट की। वो इस विशेष अवसर पर अयोध्या नगरी गए। गुरमीत ने सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें साझा की है। ध्यान हो कि देबीना और गुरमीत ने टेलीविज़न शो रामायण में राम और सीता की भूमिका निभाई थी। रामायण 2008 में आई थी। रामायण में राम एवं सीता के रोल में गुरमीत और देबीना को बहुत लाइक किया गया।

देबीना और गुरमीत का विवाह 15 फरवरी 2011 को हुआ था। उनकी शादी को 10 वर्ष हो गए हैं। गुरमीत ने तस्वीरें साझा करते हुए लिखा- जय श्री राम। हम दोनों के लिए ये फीलिंग बहुत अद्भुत है। हम बहुत आभारी हैं। ये मेरे पसंदीदा दिनों में से एक है। तस्वीरों में देबीना और गुरमीत नदी किनारे हाथ जोड़े खड़े दिखाई दे रहे हैं। तस्वीरों में दोनों बहुत खुश और उत्साहित नजर आ रहे है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरमीत ने बताया- ‘हमारे पास हमेशा उनका आशीर्वाद था, शायद यही वजह है कि मुझे लगता है कि हम टेलीविज़न जगत में ‘रामायण’ शो के साथ अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे। आज, हम जो कुछ भी हैं वो उस शो की वजह से हैं।’ ‘ये हमारे लिए एक भावुक पल था। हम वहां शांति से बैठे तथा उन्हें हर चीज के लिए धन्यवाद दिया।’अब तक रामजी ने ही हमरी नैया पार लगाई है।’ वर्क फ्रंट पर, गुरमीत फिल्म The Wife में दिखाई देंगे। ये हॉरर जोनर की मूवी है। वहीं देबीना इन दिनों यूट्यूब चैनल में व्यस्त हैं। उन्होंने डेली सोप से कुछ वक़्त का ब्रेक लिया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal