लगता है सनी लिओनी अब उन एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल होने की कोशिश में हैं जो एक्टिंग के साथ गाने भी गाती हैं। हाल ही में प्रो कबड्डी लीग मैच में सनी के गाए राष्ट्रगान से तो यही ईशारा मिला है।सनी को गर्व है लेकिन वे यह भी मानती हैं कि राष्ट्रगान गाने से पहले जबरदस्त रूप से नर्वस थीं। उन्होंने प्रो कबड्डी लीग के लिए मुंबई के एक स्टेडियम में राष्ट्रगान गाया।
किस्मत को कबड्डी नही कुछ और ही था मंजूर
सनी ने बताया ‘यह मेरे लिए बेहद गर्व की बात है। मैंने इसकी कल्पना भी नहीं की थी कि नेशनल एंथम गाने का मौका मिलेगा। मैं अभिभूत हूं लेकिन पहले बेहद नर्वस थी।’
‘जिस्म 2’ की एक्ट्रेस ने इस इवेंट के पहले काफी रिहर्सल की। वे कहती हैं ‘ मैं शुक्रगुजार हूं मेरी टीम और मेरे पति की जिन्होंने इस मामले में मेरी खूब मदद की, ताकि मैं सही ढंग से राष्ट्रगान गा पाऊं। मैंने लंबे वक्त तक इसके लिए रिहर्सल भी की।’
सनी ने बताया कि उनके पिता भी उन्हें कबड्डी सिखाने की काफी कोशिश करते थे, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था। उन्होंने कहा ‘भले ही मैं सीख नहीं पाई लेकिन मैं इमोशनल रूप से इससे जुड़ा महूसस करती हूं।’