अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने से पहले डॉनल्ड ट्रंप को अपना ऐंड्रॉयड फोन सीक्रेट सर्विस के पास सरैंडर करना पड़ा। अब वह राष्ट्रपति के तौर पर नई ब्लैक डिवाइस का इस्तेमाल करेंगे। न्यू यॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप ने ‘सीक्रट सर्विस की ओर से मंजूर किए गए सिक्यॉर और एनक्रिप्टेड डिवाइस के लिए अपना फोन सरेंडर कर दिया है। अब वह नए नंबर का इस्तेमाल करेंगे, जिसकी जानकारी कुछ निश्चित लोगों को ही होगी।’
यही नहीं ट्रंप को अब अपना 757 प्लेन भी छोड़ना होगा। राष्ट्रपति के तौर पर वह एयर फोर्स जेट के विमान से उड़ान भरेंगे। शुरुआती दिनों अब लोगों को डॉनल्ड ट्रंप के ट्वीट्स में कुछ कमी भी देखने को मिल सकती है। पत्रकारों से अपने स्मार्टफोन के जरिए ही बातचीत करने वाले ट्रंप अब ऐसा नहीं कर पाएंगे। प्रेजिडेंट ओबामा को भी राष्ट्रपति बनने के बाद अपने निजी सेल फोन को छोड़ना पड़ा था, जबकि वह फोन साथ रखना चाहते थे। आखिरकार बाद में ओबामा को ब्लैकबेरी का एक मॉडिफाइड फोन दिया गया था, जिसे वह निजी तौर पर इस्तेमाल कर सकते थे। इस फोन को स्मार्टफोन में तब्दील कराने से पहले वह इस फोन में कोई ऐप या फिर तस्वीरें डाउनलोड नहीं कर पाते थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal