उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। यह वीडियो एक वॉट्सएप ग्रुप में आया, जिससे हड़कंप मच गया। इस वीडियो के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।
‘CM योगी को बम से उड़ा दूंगा…’
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वायरल वीडियो में धमकी देने वाले व्यक्ति ने सीएम योगी को बम से उड़ाने की बात की। इस मामले में वॉट्सएप ग्रुप के एडमिन, अभिषेक दुबे ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने इस वीडियो की जांच शुरू कर दी है और इस संबंध में एक मुकदमा दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि यह मोबाइल नंबर कासगंज जिले से जुड़ा हुआ है।
धमकी देने वाले ने शख्स ने बताया बम कहां से लाएगा
आपको बता दें कि वीडियो में साफ तौर पर एक व्यक्ति दूसरे से सवाल करता है कि वह किसे बम से उड़ा देगा। इस पर आरोपी जवाब देता है कि योगी को।” फिर पूछने वाला शख्स कहता है कि अच्छा, योगी को बम से उड़ा देगा?” इस पर आरोपी मुस्कुराते हुए सिर हिलाकर हां कहता है। जब उससे पूछा जाता है कि बम कहां से लाएगा, तो वह जवाब देता है कि यहीं से लाऊंगा।
अब आरोपी UP पुलिस के रडार पर
बताया जा रहा है कि पुलिस ने गौर थाना में मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेकर आरोपी की पहचान करने और उसे पकड़ने में जुटी हुई है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी की गिरफ्तारी के लिए अपनी कार्रवाई तेज कर दी है।