सीएम मोहन यादव लाडली बहनों के खाते में आज ट्रांसफर करेंगे राशि

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला से “लाड़ली बहना योजना” की राशि अंतरित करेंगे। इस अवसर पर प्रदेश की 1 करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि भेजी जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से लाडली बहनों के खाते में राशि ट्रांसफर करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि राशि अंतरण की तारीख में सदैव एकरूपता लाने के लिए अब राज्य सरकार द्वारा प्रतिमाह 15 तारीख के आसपास यह राशि लाडली बहनों के खाते में हस्तांतरित करेंगे।

उन्होंने बताया कि 16 अप्रैल को मंडला जिले से प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाडली बहनाओं के खाते में 1552.38 करोड़ रुपये की राशि अंतरित की जाएगी। इसके अलावा उज्जवला योजना एवं सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का वितरण एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत 1100 जोड़ों का सामूहिक विवाह होगा।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंगलवार को मंत्रालय में कैबिनेट की बैठक के पहले मंत्रीगण को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार तथा नेशनल डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड (एनडीडीबी) के मध्य सहकारिता अनुबंध से पशुपालकों को सीधा लाभ होगा। पशुपालकों द्वारा उत्पादित दूध एवं इससे जुड़े अन्य उत्पाद अब सीधे एनडीडीबी के माध्यम से खरीदे जाएंगे। सीएम ने बताया कि एनडीडीबी के साथ कॉम्प्रिहेंसिव प्लान किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने निर्देश दिए कि प्रदेश में अगले 5 साल में दो करोड़ लीटर प्रतिदिन दुग्ध उत्पादन क्षमता का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ें। इस दिशा में एनडीडीबी से भी मार्गदर्शन लें।

सीएम मोहन यादव ने कहा कि प्रदेश की लाड़ली बहनें आत्मनिर्भर और सशक्त बनें, यही हमारा ध्येय है। मुझे प्रसन्नता है कि आज प्रदेश की बहनों के खाते में ग्राम टिकरवारा, मण्डला से “लाड़ली बहना योजना” के अंतर्गत ₹1250 की राशि अंतरित करूंगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com