भोपाल। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने, महारानी दुर्गावती और लोकमाता देवी अहिल्याबाई के प्रेरणादायक जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं का मार्गदर्शन किया। सीएम ने छात्राओं से संवाद कर उनके कौशल विकास पर आधारित प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया।
उन्होंने कहा कि लोकमाता देवी अहिल्याबाई जी होल्कर ने शिक्षा से मातृशक्ति के सशक्तिकरण, स्वावलंबन एवं समृद्धि के जो प्रतिमान स्थापित किए थे, उसकी उज्ज्वल झलक देख ह्रदय आनंदित है।
सीएम डॉ. यादव ने कहा कि अपनी प्रतिभा और योग्यता के बल पर विभिन्न क्षेत्रों में आगे बढ़ रहीं बेटियां ही प्रदेश-देश का भविष्य हैं। कौशल, ज्ञान और समर्पण से अपनी नई पहचान बना रहीं बेटियों को अपने लक्ष्य तक पहुंच कर सर्वोच्च सफलता प्राप्त करने हेतु मेरी अग्रिम शुभकामनाएं हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छात्राओं के साथ आत्मीयता से सेल्फी भी ली।, बेटियों के चेहरे मुस्कान से खिल उठे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal