पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के फर्जी वीडियो मामले में आरोपी जगमन समरा ने सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर कहा है कि उसका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। उसने खुद को कनाडा का स्थायी नागरिक बताया है। साइबर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भाजपा ने इस मामले की जांच सिटिंग जज से करवाने की मांग की है। कोर्ट के निर्देशों के बाद सीएम मान की फर्जी वीडियो को फेसबुक से हटा दिया गया है लेकिन आरोपी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफाॅर्म पर एक्टिव है। एक अन्य पोस्ट में आरोपी ने दावा किया है कि वह फरीदकोट से जेल तोड़कर भागा है। पुलिस उसके गांव में जाकर महिलाओं को तंग न करे क्योंकि इस मामले में उनका कोई लेना-देना नहीं है।
आरोपी ने 20 अक्तूबर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पंजाब सीएम के दो फर्जी पोस्ट शेयर की थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि विदेश से ये पोस्ट की गई थीं। वायरल पोस्ट में आरोपी ने खुद को कनाडा का नागरिक बताया। उसने कहा कि उसके खिलाफ पहले भी केस दर्ज हैं। कनाडा सरकार उसे कभी भारत को नहीं सौंपेगी। उसने कहा कि सुपुर्दगी उन मामलों में होती है जब किसी ने सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा अपराध किया हो या किसी की हत्या की हो।
पंजाब की साइबर पुलिस व स्टेट क्राइम ब्रांच इस मामले की जांच कर रहा है। उधर, इस मामले में पंजाब में सियासत भी गरमाई हुई है। भाजपा इसकी उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए मुख्यमंत्री से इस मामले में सफाई देने की मांग कर रही है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal