नई दिल्ली, तालकटोरा स्टेडियम में ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी की सरकार का जमकर बखान किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि कायस्थ समाज का देश निर्माण और समाज निर्माण में बड़ा योगदान रहा है। आजादी की लड़ाई में भी कायस्थ समाज ने बढ़ चढ़कर योगदान दिया है। केजरीवाल ने कहा कि मैं राजनीति में नया हूं, लेकिन यह कह सकता हूं कि आजादी के बाद दूसरी पार्टियों की सरकारों ने देश में शिक्षा के क्षेत्र पर ध्यान नहीं दिया।

विश्व कायस्थ सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि ‘हम नेपोलियन नहीं, हमें एक के बाद एक राज्य नहीं जीतने। हमें राजनीति नहीं करनी, राष्ट्र निर्माण करना है’।
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि सभी पार्टियां जानबूझकर देश के लोगों को गरीब रखना चाहती हैं। सरकारी स्कूलों पर जानबूझकर ध्यान नहीं दिया। अगर गरीब रहेंगे तो इन पार्टियों के वोट बैंक बने रहेंगे। रैलियों में भीड़ बढ़ाने के लिए इन्हीं गरीबों को बसों में भर भरकर लाया जाता है। पिछले छह-सात सालों में हमने दिल्ली के सरकारी स्कूलों और अस्पतालों का कायाकल्प करके दिखाया है। अगर दिल्ली में सुधार हो सकता है तो पूरे देश में भी हो सकता है। सरकारी स्कूलों और अस्पतालों को सुधारने के लिए पूरे देश में आंदोलन होना चाहिए, मैं कायस्थ समाज से इस आंदोलन में शामिल होने का आव्हान करता हूं। कायस्थ समाज ताकतवर समाज है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal